परिवार में बच्चों के स्वस्थ लालन-पालन में बाल अधिकार संरक्षण आयोग करें पहल
राज्यपाल ने नेशनल वर्कशॉप विथ स्टेट कमीशन्स फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स कार्यशाला का किया शुभारंभ
गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ भोपाल मध्यप्रदेश रविकांत उपाध्याय / 8085883358
राज्यपाल श्री पटेल ने कहा है कि बच्चे राष्ट्र का भविष्य होते हैं। उनके समग्र विकास में पति-पत्नी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। परिवार के सदस्यों के व्यवहार और उनकी भाषा का बच्चों के कोमल मानस पर गहरा प्रभाव पड़ता है। माता-पिता की कलह और अलगाव से बेकसूर बच्चे सबसे अधिक प्रभावित होते हैं। उन्होंने कहा कि मज़बूत राष्ट्र के लिए पारिवारिक वातावरण का स्वस्थ और सुखद होना जरूरी है। आज़ादी का अमृत महोत्सव भारतीय संस्कृति के गौरव से युवाओं को परिचित कराने का अवसर है। आज़ादी के जब 100 साल पूरे होंगे, तब हमारा देश कैसा हो, इसके लिए हमें अभी से प्रयास करने होंगे। हमारे पूर्वजों द्वारा आजादी के लिए किए गए संघर्ष और त्याग से युवा पीढ़ी को परिचित कराने के प्रयास भी किए जाएँ।
केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. मंजुपारा महेंद्रभाई ने कहा कि संविधान में बिना किसी भेदभाव के बच्चों सहित सभी को समान अधिकार मिले हैं। साथ ही महिलाओं और बच्चों के समग्र विकास के लिए विशेष प्रावधान भी किए गए हैं। सरकार द्वारा इस दिशा में प्रभावी प्रयास आयोग के माध्यम से किए जा रहे हैं। देश के विभिन्न हिस्सों में बाल अधिकारों पर कार्यशाला की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि वे व्यवसायिक रूप से हृदय रोग विशेषज्ञ चिकित्सक हैं। देश की हृदय स्थली मध्यप्रदेश में पहली बार आए हैं। प्रदेशवासियों की आत्मीयता ने उन्हें बहुत प्रभावित किया है।
आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने स्वागत उद्बोधन में बताया कि बाल अधिकार और संरक्षण विषय पर स्वस्थ विचार-मंथन के लिए कार्यशाला की गई है। कोविड प्रकोप के दौरान माता-पिता अथवा इनमें से एक को खोने वाले करीब डेढ़ लाख बच्चों का लालन-पालन आयोग के संरक्षण में पारिवारिक वातावरण में हो रहा है। बच्चों को मादक पदार्थों से बचाने के लिए आयोग द्वारा मेडिकल स्टोर्स पर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगवाने की पहल की गई है। सड़क पर रहने वाले बच्चों के लिए ”स्टेंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीज़र टू प्वाइंट जीरो” में व्यवस्थाएँ बनाई गई हैं।
आयोग की सदस्य सचिव श्रीमती रूपाली बनर्जी ने आभार माना। कार्यशाला में 27 राज्यों के बाल आयोग के पदाधिकारी उपस्थित थे।