Bhopal चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने किया भूमि-पूजन

दिसंबर माह में होगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन : मंत्री श्री सारंग

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ भोपाल रमाकांत उपाध्याय /  9893909059 

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने एकतापुरी अशोका गार्डन से भोपाल रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म-1 तक के सड़क डामरीकरण का भूमि-पूजन किया। इस कार्य की लागत लगभग एक करोड़ रुपये है। 

मंत्री श्री सारंग ने कहा कि आगामी दिसम्बर माह में उनके माता-पिता स्व. कैलाश प्रसून सारंग जी की स्मृति में नरेला विधानसभा में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसमें देश के प्रसिद्ध चिकित्सा संस्थानों से डॉक्टर्स की टीम जाँच से लेकर परामर्श एवं निःशुल्क उपचार करेगी। शिविर में आने वाले मरीजों को निःशुल्क दवा भी उपलब्ध कराई जायेगी। 

मंत्री श्री सारंग ने कहा कि नेवरी मंदिर परिसर क्षेत्र के रहवासियों के लिये कैलाश प्रसून सारंग डायग्नोस्टिक सेंटर भी शुरू किया जाएगा। इसमें मरीज़ों की जाँचे सीजीएचएस दरों पर की जायेगी। 

सड़क नवीनीकरण कार्य से अशोका गार्डन के रहवासियों का आवागमन सुगम एवं सुव्यवस्थित होगा। इसको लेकर सभी रहवासियों ने मंत्री श्री सारंग का धन्यवाद किया। इस मौके पर एकतापुरी अशोका गार्डन से सेमरा एवं भोपाल रेलवे स्टेशन तक वाहन रैली भी निकाली गई।