Bhopal गायत्री शक्तिपीठ पर गुरु दीक्षा, गुरुपूजन के साथ मनाया गुरुपर्व, पौधे लगाने का दिया संदेश 

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ भोपाल मध्यप्रदेश रमाकांत उपाध्याय / 9893909059

गायत्री शक्तिपीठ भोपाल पर गुरु पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम सुबह 8:30 बजे से गुरु एवं देव आह्वान के साथ 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के माध्यम से लगभग 234 युवा भाई बहनों ने गुरु दीक्षा प्रभाकांत तिवारी एवं रामचंद्र गायकवाड की टोली के माध्यम से पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी को अपना गुरु वरण किया।

गायत्री शक्तिपीठ पर 2 वर्ष के कोरोना काल के बाद बहुत बड़ा आयोजन हुआ हजारों की संख्या में भाई बहनों ने पहुंचकर अपने गुरु को समर्पण एवं यज्ञ में आहुति दी, गुरु प्रसादी ग्रहण कर गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व मनाया।

इस अवसर पर गुरुदेव द्वारा लिखित साहित्य विशेष छूट के साथ में अधिकतर लोगों ने खरीदा। वृक्ष गंगा अभियान के अंतर्गत सभी को वृक्ष लगाने का संदेश दिया और गायत्री शक्तिपीठ से तुलसी ,बेलपत्र, पिपल आदि के पौधे वितरण किए।

संध्याकालीन समय पर भी दीप यज्ञ के माध्यम से जो लोग सुबह गुरु दीक्षा नहीं ले पाए थे उन भाई बहनों को गुरु दीक्षा दी गई । इस अवसर पर गायत्री परिवार के पूर्व जोनल प्रभारी शिव कुमार पांडे, महाकालेश्वर श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव, डॉ रमाकांत रमन, ओम प्रकाश श्रीवास्तव एवं कई वरिष्ठ परिजन उपस्थित हुए।

यह जानकारी भोपाल के वरिष्ठ परिजन रमेश नागर द्वारा विज्ञप्ति जारी कर दी गई।