12,043 शिक्षकों की अंतिम चयन सूची जारी

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ भोपाल रविकांत उपाध्याय/

आखिरकार लंबे समय के बाद स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों की चयन सूची जारी कर दी है जिससे पात्रताधारी शिक्षकों की नियुक्ति हो जाएगी।

आयुक्त लोक शिक्षण अभय वर्मा ने बताया कि शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 में उच्च माध्यमिक शिक्षक तथा माध्यमिक शिक्षकों के कुल 12043 पदों की अंतिम चयन सूची जारी की गई है। इसमे 8342 उच्च माध्यमिक शिक्षक और 3701 माध्यमिक शिक्षक शामिल है। प्रावधिक चयन सूची और प्रतीक्षा सूची का पूर्व में प्रकाशन किया गया था, जिसमे शामिल अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के सत्यापन उपरांत उपर्युक्त पदों की अंतिम चयन सूची जारी की गई है।

Some Useful Tools tools