mantrashakti banner

Bhopal माताओं-बहनों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करें – आयुष राज्य मंत्री कावरे

महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ भोपाल मध्यप्रदेश रमाकांत उपाध्याय / 9893909059

आयुष राज्य मंत्री (स्वंतत्र प्रभार) राम किशोर कावरे ने स्वयंसेवी संस्थाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि वे आर्दश समाज के निर्माण के लिए परिवार की माताओं और बहनों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाने के लिए ठोस प्रयास करें। ऐसा कर के हम महात्मा ज्योतिबा फुले के सपनों का पूरा कर सकते हैं। राज्य मंत्री श्री कावरे सोमवार को बालाघाट जिले के ग्राम बघोली में महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे।

राज्य मंत्री श्री कावरे ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने इस मौके पर महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।

Some Useful Tools tools