CM की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक

263 स्वास्थ्य संस्थाओं की स्थापना एवं उन्नयन को मंजूरी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद की वर्चुअल बैठक में प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से 263 स्वास्थ्य संस्थाओं की स्थापना/उन्नयन किए जाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। इसमें 07 जिला चिकित्सालयों के बिस्तरों की संख्या में वृद्वि, 21 सिविल अस्पतालों, 49 सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्रों, 73 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, 113 उप स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थापना/उन्नयन किया जाना है।

मंत्रि-परिषद ने जनसंपर्क विभाग के अंतर्गत 375 अस्थायी पदों को 1 मार्च 2021 से 28 फरवरी 2022 तक निरंतर किए जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी।

मंत्रि-परिषद की बैठक के प्रारंभ में राष्ट्रगीत वन्दे-मातरम का गायन हुआ।

Some Useful Tools tools