mantrashakti banner

मुख्यमंत्री ने ग्राम चौपाल में सुनी समस्याएँ

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ भोपाल रमाकांत उपाध्याय/ 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सपत्नीक गृह ग्राम जैत में खेड़ा-माता मंदिर, हनुमान मंदिर और माँ नर्मदा घाट पर पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी ग्रामवासियों को दीपावली और भाई-दूज की हार्दिक शुभकामनाएँ दी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके त्वरित निराकरण के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। ग्राम चौपाल में जैत सहित अनेक गाँव के लोग शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्रामीणों की समस्याओं के संबंध में अधिकारियों को हिदायत दी और कहा कि समस्याओं के निराकरण और शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने समस्याओं का गंभीरता से निराकरण करने को कहा। सांसद रमाकांत भार्गव सहित जन-प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Some Useful Tools tools