Bhopal गायत्री शक्तिपीठ पर पांच दिवसीय प्रांतीय युवा कार्यकर्ता प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ भोपाल मध्यप्रदेश रमाकांत उपाध्याय / 9893909059

अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वाधान में भोपाल एमपी नगर स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर पांच दिवसीय प्रांतीय युवा कार्यकर्ता प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 

शुक्रवार को शान्तिकुंज हरिद्वार से आए युवा प्रकोष्ठ समन्वयक केदार प्रसाद दुबे जी, युवा वक्ता आशीष कुमार सिंह जी, मध्यप्रदेश के केंद्रीय समन्वयक योगेंद्र गिरी जी, भोपाल जोनल समन्वयक राकेश कुमार गुप्ता, केंद्र व्यवस्थापक रामचन्द्र गायकवाड़ ने दीपक प्रज्वलित कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया।

भोपाल युवा प्रकोष्ठ के भाई बहिन श्रद्धा खजुरिया, गोविंद, रचना राठौर, त्रिपदा नुंहरिया ने प्रशिक्षण के लिए आये सभी कार्यकर्ताओं का पंजीयन किया। रोली तिलक लगाकर स्वागत किया, उन्हें डायरी पेन दिए गए। 

 

भोपाल जोनल समन्वयक राकेश कुमार गुप्ता ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए युवाओं से अपने दायित्व पहचान कर देशहित में कार्य करने का आह्वान किया।


मुख्य वक्ता केदार प्रसाद जी दुबे ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी का सूत्र “उठो जागो ओर तब तक चलते रहो जब तक कि लक्ष्य न मिल जाये यह विस्तृत रूप से समझाया।

मध्यप्रदेश के केंद्रीय समन्वयक योगेंद्र गिरी जी ने युवा संगठन कैसा हो, क्या कार्य करे और अपने विकास के साथ देश का विकास कैसे करें यह प्रेरणा दी।

युवा वक्ता आशीष कुमार सिंह जी ने युवाओं को व्यक्तित्व परिष्कार के सरल सूत्र बताये, उन्होंने विद्यालय, महाविद्यालय में युवाओं से संपर्क करने व कार्ययोजना की जानकारी प्रदान देने के साथ ही जीवन का उद्देश्य पर प्रकाश डाला।

वक्ता सदानंद आंबेकर जी ने युग निर्माण योजना क्या है , इसका लक्ष्य क्या है, इससे युग परिवर्तन कैसे होगा। इसकी जानकारी दी।


सायंकालीन सत्र में देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ चिन्मय पंड्या जी के प्रेरणाप्रद उद्बोधन वीडियो प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया।


युवा प्रकोष्ठ के कार्यक्रम समन्वयक अमर धाकड़ जी व रमेश नागर जी ने बताया कि इस प्रांतीय प्रशिक्षक प्रशिक्षण में प्रदेश के जिलों से चयनित 100 युवा प्रतिनिधि सहभागिता कर रहे हैं। जो इस सत्र के बाद जिलों में प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।

ज्ञात हो कि भारत संपूर्ण विश्व मे सबसे युवा देश है इस युवा शक्ति को देश के विकास में नियोजित करने के लिए अखिल विश्व गायत्री परिवार अपने शान्तिकुंज हरिद्वार मुख्यालय से संचालित युवा जागृति अभियान के माध्यम से देशभर के युवाओं को निखारने के लिए संगठित करने के लिए युवा जोड़ो अभियान चला रहा है। इसके अंतर्गत रचनात्मक अभियानों को संचालित किया जाता है। पर्यावरण संरक्षण, व्यसन मुक्ति अभियान, बाल संस्कार शाला, नारी जागरण आदि अभियान पूरे देश मे चलाये जा रहे हैं। जिन्हें कैसे चलाया जाए, इसकी जानकारी देने यह प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं।