अब सभी सरकारी अस्पतालों में सातों दिन लगेंगे कोविड के टीके

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@भोपाल रमाकांत उपाध्याय/

प्रदेश के सभी सरकारी मेडिकल कालेज, जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल, सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सप्ताह में सातों दिन कोविड-19 टीकाकरण के सत्र आयोजित किए जाएंगे। 

प्रदेश टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने कोविड 19 टीकाकरण के संबंध में पूर्व में जारी निर्देशों में संशोधन करते हुए इस आशय के नवीन निर्देश जारी कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है।

कोविड-19 टीकाकरण के संबंध में पूर्व में जारी निर्देशों के अनुसार मंगलवार ,शुक्रवार और रविवार के दिन कोविड-19 टीकाकरण के सत्र आयोजित नहीं किये जाते थे। रविवार के दिन अवकाश, मंगलवार और शुक्रवार को माँ-बच्चों के नियमित टीकाकरण के सत्र आयोजित किए जाते थे । नवीन निर्देशों में मंगलवार और शुक्रवार को नियमित टीकाकरण सत्र भी होंगे और कोविड-19 टीकाकरण के सत्र भी होंगे। साथ ही कोविड-19 टीकाकरण के सत्र रविवार के दिन भी होंगे।

 

 

Some Useful Tools tools