गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@भोपाल रमाकांत उपाध्याय/
प्रदेश के सभी सरकारी मेडिकल कालेज, जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल, सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सप्ताह में सातों दिन कोविड-19 टीकाकरण के सत्र आयोजित किए जाएंगे।
प्रदेश टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने कोविड 19 टीकाकरण के संबंध में पूर्व में जारी निर्देशों में संशोधन करते हुए इस आशय के नवीन निर्देश जारी कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है।
कोविड-19 टीकाकरण के संबंध में पूर्व में जारी निर्देशों के अनुसार मंगलवार ,शुक्रवार और रविवार के दिन कोविड-19 टीकाकरण के सत्र आयोजित नहीं किये जाते थे। रविवार के दिन अवकाश, मंगलवार और शुक्रवार को माँ-बच्चों के नियमित टीकाकरण के सत्र आयोजित किए जाते थे । नवीन निर्देशों में मंगलवार और शुक्रवार को नियमित टीकाकरण सत्र भी होंगे और कोविड-19 टीकाकरण के सत्र भी होंगे। साथ ही कोविड-19 टीकाकरण के सत्र रविवार के दिन भी होंगे।
दो डोज़ पूर्ण, सुरक्षा संपूर्ण
➡️प्रदेश के सभी शासकीय चिकित्सालयों में सप्ताह में सातों दिन #COVID19 वैक्सीनेशन का डोज़ लगाया जाएगा।
➡️सप्ताह में सातों दिन कोविड-19 टीकाकरण के सत्र आयोजित होंगे।#MPFightsCorona #JansamparkMP pic.twitter.com/h40RX7TkRx
— Jansampark MP (@JansamparkMP) September 1, 2021
अब प्रदेश के सभी मेडिकल कालेज, जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल, सी एच सी और पी एच सी में सप्ताह में रविवार, सहित सातों दिन कोविड-19 टीकाकरण के सत्र आयोजित किये जायेंगे ।#JansamparkMP pic.twitter.com/74x8KOr8KJ
— Jansampark MP (@JansamparkMP) September 1, 2021