Vidisha अग्नि सुरक्षा से बचाव के उपाय बताए

मेडिकल कॉलेज परिसर में अग्नि सुरक्षा के उपकरणों का डेमो प्रदर्शन,

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा रमाकांत उपाध्याय/

अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय विदिशा में आज अग्नि सुरक्षा पर प्रशिक्षण व उपकरणों का डेमो प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसका मुख्य उद्धेश्य अग्नि सुरक्षा के पहलुओं पर जागरूकता लाना और प्राप्त ज्ञान का सही व्यावहारिक उपयोग कर दुर्घटनाओं को रोकना है। प्रशिक्षण के प्रतिभागियों ने रूचि प्रदर्शित करते हुए तमाम जानकारियों को आत्मसात किया है।

               अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन विदिशा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से किया गया था। जिसका समन्वयक जिला सलाहकार सुश्री प्रशंसा दीक्षित ने किया है। प्रशिक्षण में डाक्टरों, स्टॉप नर्स, पैरामेडिकल, सुरक्षाकर्मियों, अन्य चिकित्सा प्रशासन कर्मचारियों सहित लगभग दो सौ प्रतिभागियों ने भाग लिया है।

               प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ सुनील नंदेश्वर, मेडिकल सुप्रीडेंन्ट डॉ डीडी परमहंस भी मौजूद रहे। प्रशिक्षण जिला होमगार्ड कमाण्डेंट महेश हनोतिया कंपनी कमाण्डर शशिधर पिल्लई और उनकी टीम द्वारा दिया गया है। एसडीईआरएफ की टीम और नगरपालिका विदिशा की टीम ने दमकल उपकरणों का डेमो प्रदर्शित किया है।

Some Useful Tools tools