Ganjbasoda जिला परिवहन अधिकारी ने की जांच-पड़ताल, 17 वाहन जप्त

आटो रिक्शो की सघन जांच पड़ताल का चल रहा अभियान

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा रमाकांत उपाध्याय/9893909059 

बिना परमिट एवं नियमों के विरूद्व चल रहें यात्री आटो रिक्शों पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही नियमानुसार संपादित हो इसके लिए जिले में सघन जांच पड़ताल कार्य संपादित किया जा रहा है।

जिला परिवहन अधिकारी गिरजेश वर्मा के द्वारा मंगलवार को बासौदा क्षेत्र में आटो रिक्शो के विरूद्व की गई सघन जांच पड़ताल कार्यवाही में 14 आटो रिक्शा, एक टैक्सी, एक स्कूल बस एवं एक लोडिंग ट्रक इस प्रकार कुल 17 वाहन नियमों के विरूद्व चलते पाए जाने के कारण उनके विरूद्व प्रकरण पंजीबद्ध कर उन्हें जप्त करने की कार्यवाही संपादित करते हुए पुलिस थाना बासौदा में सुरक्षार्थ रखा गया है।

Some Useful Tools tools