mantrashakti banner

Vidisha पुलिस निरीक्षक के सूने आवास से लाखों की चोरी

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा रविकांत उपाध्याय/ 

कोतवाली थाने के टीआई रहे वीरेंद्र झा और पुलिस विभाग में ही पदस्थ उनकी पत्नी श्रीमति राखी झा के पुलिस लाइन स्थित सूने आवास पर अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर 60 हजार नगदी सहित करीब ढाई लाख रुपए के जेवर  व अन्य सामग्री चोरी कर ली है। निरीक्षक वीरेंद्र झा परिवार सहित बाहर गए हुए थे तभी यह घटना घटित हो गई। सबसे सुरक्षित माने जाने वाले पुलिस लाइन में भी पुलिस क्वार्टर में चोर पुलिस निरीक्षक के घर से बड़ी वारदात को अंजाम देकर सुरक्षित निकल गए, इससे चोरों के हौसले का अंदाज लगता है। जबकि पुलिस जल्दी ही चोरों का पता लगाने का कह रही है।

टीम गठित, जांच तेज

पुलिस लाइन में हुई चोरी के आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित की गई है जल्दी ही चोर पुलिस गिरफ्त में होंगे।योगेंद्र सिह दांगी , टीआई  सिविल लाइन विदिशा 

Some Useful Tools tools