ग्राम / नगर सुरक्षा समिति ने मुख्यमंत्री के नाम याद दिलाओ ज्ञापन तहसीलदार को सौपा
गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा रमाकांत उपाध्याय/ 9893909059
“रघुपति राघव राजा राम” …..शिवराज जी से घोषणाएं पूरी करवाओ भगवान !! यह शव्द गुरुवार को विदिशा स्थित मुख्यमंत्री निवास शेरपुरा में सुनाई दिए। ग्राम व नगर रक्षा समिति के प्रांतीय संयोजक दीपक तिवारी के नेतृत्व में सदस्यों ने सुवह 11:00 से 1:00 बजे तक यह गया और बैठक कर मुख्यमंत्री जी की गई घोषणाएं पूरी करने भगवान से प्रार्थना की। मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी तहसीलदार को दिया गया।
14 साल से घोषणाएं पूरी होने की आस
प्रांतीय संयोजक दीपक तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा 24 अप्रैल 2008 को लाल परेड ग्राउंड भोपाल में ग्राम नगर रक्षा समिति के सदस्यों को जो घोषणा की थी 14 वर्ष उपरांत आज तक पूरी नहीं हुई । घोषणाओं में प्रमुख रूप से ड्यूटी के दौरान मानदेय भोजन भत्ता पुलिस भर्ती में प्राथमिकता बंदूक के लाइसेंस ₹10000 का हर जिले में 3 समितियों को पुरस्कार ₹500000 का 24 घंटे का बीमा दो करोड़ बजट उम्र बंधन समाप्त एकरूपता के लिए ड्रेस कोड सहित आदि मांगों के संदर्भ में याद दिलाओ ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार जी को सौंपा गया।
सुविधाएं नही मिलने तक नंगे पांव
दीपक तिवारी ने बताया कि ग्राम नगर रक्षा समिति के सदस्यों के लिए मैं संकल्पित हूं जब तक रक्षा समिति के सदस्यों का मान सम्मान स्वाभिमान के साथ सुविधाएं प्राप्त नहीं होंगे एवं मुख्यमंत्री जी द्वारा 24 अप्रैल 2008 को की गई घोषणा है पूरी नहीं होंगी तब तक मैं नंगे पांव रहूंगा ।
इस अवसर पर रायसेन जिले के जिला संयोजक मुकेश शर्मा, भिंड से राम सजीवन इंतजार, टीकमगढ़ अशोकनगर मुरैना ग्वालियर राजगढ़ भोपाल हरदा बेतूल संग आबाद आदि जिलों सहित प्रदेश के प्रमुख पदाधिकारी गण एवं विदिशा जिले के कोतवाली संयोजक शंकर, ग्रामीण संयोजक कल्लू बंशकार, सिविल लाइन संयोजक लाखन कुशवाह, नटेरन संयोजक वीरेंद्र धाकड़, पथरिया संयोजक दिनेश शर्मा, श्रवण संयोजक मनोज अहिरबार, पठारी संयोजक वेद प्रकाश शर्मा, कुरवाई संयोजक बाबूलाल पंथी , बासौदा देहात संयोजक रामसेवक भावसार,महिला संयोजक कोतवाली गीता राजपूत, बासौदा संयोजक महिला नारायणी कुशवाह, खिलान सिंह, धीरज सिंह, सोनू पंथी विनोद रघुवंशी, रामबाबू तिवारी आदि सदस्य उपस्थित थे।