जिले की प्रत्येक पंचायत में एक एक कृषक मित्र नियुक्त होंगे, कृषि क्षेत्रों मे हुए नवाचारों से अवगत तथा समस्याओं का निदान करेंगें, प्रतिमाह एक हजार रुपए मानदेय प्रदाय किया जाएगा
गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @विदिशा रमाकांत उपाध्याय/
कृषि संबंधी आधुनिक जानकारी देने तथा कृषि समस्याओं का समाधान किसानों को ग्राम में ही प्राप्त हो सके इसी मंशा की पूर्ति हेतु जिले के सभी ग्राम पंचायतों में एक-एक कृषक मित्र नियुक्त किए जाएंगे।
किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक पी के चौकसे ने बताया कि कृषक मित्र के लिए जो योग्यताएं निर्धारित है उन में कम से कम 25 वर्ष की आयु और आठवीं उत्तीर्ण तथा चयनित के पास कृषि भूमि होना आवश्यक है । चयनित कृषक मित्र को प्रति माह एक हजार रुपए की राशि मानदेय के रूप में प्रदान की जाएगी।