पंचकुंडीय महायज्ञ में विश्वकल्याण के लिए आहुतियाँ दी जाएगी, संस्कार महोत्सव
गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा रमाकांत उपाध्याय/ 9893909059
अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में गायत्री परिवार विदिशा द्वारा दो दिवसीय पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ व संस्कार महोत्सव का शुभारंभ गोकुलधाम स्थित रिद्धिमा किराना एवं जनरल स्टोर परिसर में मंगलवार को किया गया।
दोपहर में दुर्गामाता मंदिर से कलश यात्रा निकाली जाएगी जो यज्ञ स्थल गोकुलधाम पहुँचकर सम्पन्न हुई। कलशयात्रा में महिलाएं व बालिकाएं सिर पर कलश धारण कर शामिल हुईं।
वरिष्ठ गायत्री परिजन श्रीमति सुमन भदौरिया ने बताया कि यज्ञ स्थल पर शाम को युग संदेश, प्रवचन व संगीत भजन का आयोजन किया गया। टोली नायक रश्मि पोरवाल, दिव्या श्रीवास्तव, दीक्षा ठाकरे के द्वारा दीपयज्ञ कराया गया।
बुधवार सुवह 9 बजे से 5 कुंडीय गायत्री महायज्ञ होगा जिसमें जनमानस में श्रेष्ठता के अभिवर्धन, वातावरण में परिशोधन व मानव में देवत्व और धरती पर स्वर्ग अवतरण और जनकल्याण के उद्देश्य से आहुतियाँ दी जाएंगी।
इस अवसर पर पुंसवन, नामकरण, अन्नप्राशन, मुंडन, विद्यारंभ, उपनयन व गुरुदीक्षा संस्कार सम्पन्न कराए जाएंगे।