पर्युषण : श्रीजिनवाणी पालकी चल समारोह

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा रमाकांत उपाध्याय/

गंजबासौदा में रविवार को पर्वराज पर्यूषण की समापन बेला में दानशीला श्रीमती इंद्रा देवी जैन पत्नि स्व हरकचंद जैन की इच्छानुरूप श्री जिनवाणी पालकी जी चल समारोह का आयोजन पूज्य बाल ब्रह्मचारी श्री बसंत जी महाराज का पावन सानिध्य में किया गया

रविंद्र जैन ने बताया कि श्री पालकी जी चल समारोह सावरकर चौक से प्रारंभ होकर श्री तारण तरण दिगंबर जैन चैत्यालय पहुंचा, जहां मंदिर विधि आरती के साथ महाराज श्री के मंगल वचनों को सुनने का सौभाग्य ही सभी को प्राप्त हुआ। तत्पश्चात पात्र भावना का आयोजन किया गया। आयोजन में नगर के साथ-साथ सुदूर क्षेत्र से आए हुए जैन बंधु भी शामिल हुए।


गाँधी चौक स्थित श्री तारण तरण दिगंबर जैन बीच के चैत्यालय परिसर के मुख्य द्वार के निर्माण के लिए इतिहास रत्नाकर परम पूज्य बाल ब्रह्मचारी बसंत जी महाराज के कर कमलों से भूमि शुद्धि का मंगल आयोजन हुआ। इस विशाल धर्म द्वार के निर्माण का सौभाग्य श्री गुलाबचंद जी शिखरचंद जी वैशाखिया परिवार को प्राप्त हुआ है। भूमि शुद्धि कार्यक्रम के अवसर पर तारण समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।