mantrashakti banner

Sironj से रिटायर शिक्षक के ढाई लाख रुपये चुराए

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @सिरोंज रविकांत उपाध्याय/ 

सिरोंज स्थित बस स्टैंड पर बस में बैठे हुए ग्राम बामोरी शाला निवासी सेवानिवृत शिक्षक ध्रुव नारायण के ढाई लाख रुपये अज्ञात चोर चुराकर भाग गया। इसकी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को रिटायर्ड शिक्षक ने  भारतीय स्टेट बैंक हाजीपुर शाखा से ढाई लाख रुपए निकाले और फाइल में रखकर बस स्टेंड चले गए। तिरुपति बस में खिड़की तरफ बैठ गए फाइल बेग भी खिड़की तरफ रख दिया, कुछ देर बाद देखा तो उसके पास में पैसे बाला बैग नहीं था कोई अज्ञात चोर उसे उठाकर वहां से ले भागा।

पुलिस ने जब आसपास और बैंक की सीसीटीवी में देखा तो आरोपित बैंक के बाहर रेकी करता और  संदिग्ध बैग ले जाता दिखाई दे रहा है। पुलिस ने जल्दी ही चोर को पकड़ने की बात कही है।

 

Some Useful Tools tools