कोरोना-डेंगू की आहट के बीच मलेरिया-वायरल का दिख रहा प्रकोप, गंदगी से पनप रहे मच्छर
गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @गंजबासौदा रमाकांत उपाध्याय/
एसडीएम रोशन राय नपा सीएमओ निशांत सिंह ठाकुर के साथ शुक्रवार को वार्ड 14 में औचक निरीक्षण को पहुँच गए। एसडीएम रोशन राय ने वार्ड की गलियों में भ्रमण कर साफ सफाई के हालात देखे और कीटनाशक का छिड़काव करने सहित पर्याप्त सफाई करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान एसडीएम ने वार्डवासियों से समस्याए पूँछ निराकरण के लिए निर्देश भी दिए।
खाली प्लॉट में पानी भरने से गंदगी के साथ ही मच्छरों के लार्वा बन रहा है जिससे मलेरिया डेंगू का खतरा बना हुआ है। ऐसे प्लॉट मालिको को नोटिस देकर कार्रवाई की बात कही है। कोरोना ब डेंगू की आहट के बीच मौसमी बुखार वायरल व मलेरिया का प्रकोप बढ़ रहा है।एसडीएम ने नागरिको से साफ सफाई रखने की अपील की है ताकि बीमारियों से बचाव हो सके। इस अवसर पर पूर्व पार्षद अमरीश बिलगईयां स्वच्छता निरीक्षक राजेश नेमा, जावेद खान, संतोष मेट सुनील मेट, शीतल मेट व सफाई अमला मौजूद था।