mantrashakti banner

विदिशा हलाली डैम मिनी पचमढ़ी कुंड मे डूबने से भोपाल के 3 युवकों की मौत

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@विदिशा रविकांत उपाध्याय/

विदिशा के पास हलाली डैम में मिनी पचमढ़ी के नाम से प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट पर भोपाल के अशोका गार्डन क्षेत्र से पिकनिक मनाने आए 3 युवकों की पानी मे डूबने से मौत हो गई। जबकि एक युवकों को बचाने की जानकारी सामने आ रही है।

विदिशा जिले के करारिया थाना प्रभारी अरुणा सिंह ने बताया कि भोपाल के अशोका गार्डन निवासी अमित पटेल, अभय शर्मा, मोहित शर्मा और भीमनगर निवासी अभिषेक सिंह पिकनिक मनाने पचमढ़ी कुंड पहुंचे थे। चारों कुंड के ऊपर बने झरने में नहाने लगे, तभी पैर फिसलने से सीधे कुंड में जा गिरे। इनमें से अभिषेक सिंह किसी तरह तैरकर कुंड से बाहर निकलने में कामयाब हो गया। पुलिस गोताखारों के साथ पहुंची और सर्चिंग शुरू हुई। अमित पटेल (17) और विजय शर्मा (19) के शव बरामद हो गए। कुंड में लापता मोहित शर्मा की तलाश की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक सर्चिंग जारी थी। 

Some Useful Tools tools