mantrashakti banner

अभिभाषक संघ में अनाज एवं तिलहन व्यापारी संघ ने लगवाया वाटर कूलर

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@ गंजबासौदा रमाकांत उपाध्याय/ 

 

अधिवक्ताओं एवं पक्षकारों के शुद्ध एवं ठंडे जल की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाए जाने के लिए गंज बासौदा अभिभाषक संघ में शनिवार को अनाज एवं तिलहन व्यापारी संघ द्वारा नया वाटर कूलर लगवाया गया है।

अभिभाषक संघ कक्ष में अनाज एवं तिलहन व्यापारी संघ के अध्यक्ष सतीश अग्रवाल, योगेश साहब, जितेंद्र आसोपा, ओम प्रकाश स्वामी कीर्ति साहब, दीपक जैन, दौलत राम साहू, रुपेश गुप्ता, अरुण अग्रवाल, संजय अग्रवाल, सुनील रघुवंशी ने पहुंच कर अभिभाषक संघ अध्यक्ष अरविंद तिवारी सचिव मुकेश रघुवंशी निर्वाचन अधिकारी गण राकेश अरोरा एवं नरेश रघुवंशी को वाटर कूलर की राशि का चेक सौंपा अभिभाषक संघ द्वारा उनके सहयोग से पेयजल कक्ष में नया वाटर कूलर लगवाया गया है जिसका फीता काटकर शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर अभिभाषक संघ के सभी पदाधिकारी गण सदस्यगण एवं पक्ष कार गण मौजूद थे। अभिभाषक संघ ने अनाज तिलहन एवं व्यापारी संघ का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

Some Useful Tools tools