गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@सिरोंज रविकांत उपाध्याय/
सिरोंज पुलिस ने 05 अवैध फायर आर्म्स, कारतूस सहित 4 आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को बुधवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आजम के पास अवैध रिवाल्वर है, और वह गांव से रिवाल्वर लेकर सिरोंज की तरफ आ रहा है। पुलिस ने उसे आरोन रोड ग्राम पामाखेड़ी रोड पहुंच कर उसे पकड़ लिया। उसके पास से एक रिवाल्वर एक जिन्दा कारतूस सहित मिली । आरोपी से पूछताछ करने पर उसने रिवाल्वर सावनखेड़ी के आमिर से खरीदना बताया गया। पुलिस ने आरोपी आमिर को एक 22 बोर की रायफल के साथ पकड़कर पूछताछ की। आरोपी ने अवैध 1 रिवाल्वर और 22 बोर की 2 रायफल बलवीर से खरीदना बताई। इसके बाद पुलिस द्वारा एक 22 बोर रायफल आरोपी बलवीर से पुलिस द्वारा जब्त की गई। पूछताछ में पता चला कि अनिल विश्वकर्मा निवासी हाजीपुर सिरोंज मजदूरी से ट्रेक्टर चलाता है। अनिल के पिता के पास बन्दूकें सुधारने का लायसेंस है, जिसकी आड़ में अनिल अवैध रूप से रिवाल्वर , पिस्टल, कट्टा व रायफल बनाकर बिकवा रहा था। सिरोंज पुलिस द्वारा हाजीपुर से अनिल को भी गिरफतार किया है। उससे 315 बोर का कट्टा मय जिन्दा कारतूस और एक 32 बोर की देशी हाथ की बनी पिस्टल जब्त की गई।
थाना प्रभारी गिरीश दुबे ने बताया कि अन्य आरोपितों को न्यायालय में पेश कर मुख्य आरोपी अनिल विश्वकर्मा का पुलिस रिमांड लिया जाएगा।
एसपी विनायक वर्मा द्वारा टीम के समस्त सदस्यों को उचित ईनाम से पुरष्कृत करने की घोषणा की गई।