mantrashakti banner

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने वैक्सीन लगवाने वालों का किया उत्साहवर्द्धन

पैरामेडिकल स्टाफ को पुष्प गुच्छ भेंट कर किया सम्मानित

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@भोपाल रमाकांत उपाध्याय/

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान-2 के पहले दिन बुधवार को टीकाकरण के लिए वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुँचने वाले लोगों का गुलाब का फूल भेंट कर उत्साहवर्द्धन किया। उन्होंने वैक्सीनेशन सेंटर पर टीकाकरण करने वाले पैरामेडिकल स्टाफ को जीवन रक्षा के इस पुनीत कार्य के लिये पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। 

मंत्री डॉ. मिश्रा ने भोपाल के शिवाजी नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में संचालित वैक्सीनेशन सेंटर का अवलोकन किया। उन्होंने वैक्सीन लगवाने वालों से अन्य लोगों को प्रेरित करने की अपील की। डॉ. मिश्रा ने टीकाकरण कराने वालों से कहा कि जिन्होंने अभी तक एक भी टीका नहीं लगवाया है, उन्हें भी जागरूक कर वैक्सीनेशन सेंटर पहुँचायें। डॉ. मिश्रा ने  सभी से आग्रह किया है कि प्रदेश सरकार के वैक्सीनेशन महाअभियान-2 में हिस्सा लेकर वैक्सीन अवश्य लगवाएँ, स्वयं को सुरक्षित करें और अन्य लोगों के लिये भी सुरक्षा चक्र बनाएँ।

Some Useful Tools tools