जिले में अब तक 907.3 मिमी बारिश दर्ज

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@विदिशा रमाकांत उपाध्याय/

विदिशा जिले में गुरूवार 19 अगस्त को 23 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि अब तक 907.3 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है। गौरतलब हो कि जिले की औसत वर्षा 1075.50 मिमी है

गुरूवार को विदिशा तहसील में 13 मिमी, बासौदा में 10.8 मिमी, कुरवाई में 14 मिमी, सिरोंज में 26 मिमी, लटेरी में 28 मिमी, ग्यारसपुर में 47 मिमी, गुलाबगंज में 22 मिमी, नटेरन में 12 मिमी, शमशाबाद में 38 मिमी तथा पठारी तहसील में 19.5 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।

जिले की तहसीलो में अब तक कुल दर्ज वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है। विदिशा 690 मिमी, बासौदा में 785.3 मिमी, कुरवाई में 780 मिमी, सिरोंज में 1077 मिमी, लटेरी में 1005 मिमी, ग्यारसपुर में 1118 मिमी, गुलाबगंज में 706 मिमी, नटेरन में 993 मिमी, शमशाबाद में 1005.8 मिमी तथा पठारी तहसील में 894.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है।

फिर शुरू हुआ बारिश का दौर 

 

एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन सतर्कता बरत रहा है और बाढ़ नियंत्रण कक्ष सहित सभी तैयारियां की जा रही है। निचली बस्तियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।