आटासेमर की नवनियुक्त सरपंच ने विधायक से की भेंट, सम्मान

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@गंजबासौदा रमाकांत उपाध्याय/

ग्राम पंचायत आटासेमर की नवनियुक्त सरपंच श्रीमति कस्तूरी बाई , प्रतिनिधि वीरेंद्र कुशवाह ने ग्रामवासियो के साथ क्षेत्रीय विधायक कार्यालय पहुँचकर भेंट की और ग्राम की समस्याओं से अवगत कराया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्रीमति लीना संजय जी जैन ने हार पुष्पमाला से नवनियुक्त सरपंच का सम्मान किया और ग्राम विकास के लिए मदद का आश्वासन दिया।

Some Useful Tools tools