सिरोंज विधायक ने सुनी समस्याएं, कराया निराकरण

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@ लटेरी रमाकांत उपाध्याय/

सिरोंज-लटेरी के विधायक उमाकांत जी शर्मा ने लटेरी में जन समस्या निवारण शिविर लगाकर समस्याओं को सुना और मौके पर निराकरण कराया

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान के सरकार की उपलब्धियां जनता को बताकर योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। इस शिविर में लटेरी क्षेत्र के समस्त विभाग प्रमुख अधिकारी कर्मचारियों ने उपस्थित रहकर  जिन समस्याओं से लोगों ने विधायक जी को अवगत कराया उनका मौके पर ही निराकरण किया।

नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र के प्रधानमंत्री आवास, विद्युत सब्सिडी, नलजल योजना, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सड़क योजना, महिला बाल विकास, PWD खाद्य विभाग , जनपद पंचायत, नगर पंचायत, विद्युत विभाग की समीक्षा कर जल्दी पात्र हितग्रहियों को लाभ देंने के निर्देश देेेेकर अतिबर्षा से प्रभावित लोगों की त्वरित मदद की बात कही। प्ररधानमंत्री आवास के लिए नए सिरे से सर्वे किये जाने की बात भी कही है ताकि पूर्व के सर्वे में छूटे पात्रों को लाभ भी मिल सके।

Some Useful Tools tools