पठारी के पास पुल पार करते समय नदी में बहा युवक 

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@ पठारी रमाकांत उपाध्याय

लगातार जारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं लोग फिर भी जान जोखिम में डालकर पुलों को पार कर रहे हैं। पुल पर पानी होने के बाद भी पठारी – खुरई के बीच मे स्थित दलपटघाट पर पुल पार करते समय एक युवक के बीना नदी में बहने का मामला प्रकाश में आया है।

पठारी थाने से मिली जानकारी के अनुसार कि पुल पर ड्यूटीरत जवानों में युवक को आवाज देकर रोका था फिर भी नहीं माना और नदी के तेज बहाव से युवक बह गया।

इस घटना के वायरल वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि आसपास के लोग उस युवक को मना कर रहे हैं इसके बाद भी बो पुल पार करने की कोसिस कर रहा है और डूब जाता है।
ऐसे हालात में लोगों को अपनी जान जोखिम में डालने से बचना चाहिए। युवक कौन था इसकी जानकारी अभी नही मिल पाई है ।

Some Useful Tools tools