पौधों को मित्र बनाकर किया पौधरोपण , सहेजने का संकल्प लेकर दिया हरियाली का संदेश

पौधों को बनाया अपना मित्र, मित्रता दिवस पर किया थाना परिसर में पौधरोपण कर लिया उन्हें सहेजने का संकल्प, पर्यावरण के लिए युवाओं की अनुकरणीय व सराहनीय पहल
गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@बासौदा रमाकांत उपाध्याय/

मित्रता दिवस के अवसर पर जहाँ अधिकांश युवा अपने मित्रों को शुभकामनाएं देने में व्यस्त थे बहीं दूसरी और कुछ युवाओं ने इस दिन को खास बनाने के लिए पौधों को अपना मित्र बनाया और मित्रता बनाए रखने थाना परिसर में पुलिस अधिकारियों सहित पौधरोपण कर हरियाली का संदेश दिया।

पर्यावरण के लिए युवाओं की पहल सराहनीय है। पोधो को सहेजने का संकल्प भी किया गया। ताकि उनकी नियमित देखभाल की जाए।


इस मौके पर एसआई शिवेंद्र पाठक, एएसआई प्रह्लाद रघुवंशी, प्रधान आरक्षक राजेश यादव, प्रधान आरक्षक आजाद दांगी, युवा करण शाह, योगेश रघुवंशी, शुभम ठाकुर, चंचल तामेश्वरी, टीना राजपूत सहित पुलिसकर्मी मौजूद थे।

Some Useful Tools tools