mantrashakti banner

साहू समाज समिति के पुनः नगर अध्यक्ष बने कासीराम, दी बधाइयां

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@गंजबासौदा/ नगर साहू समाज समिति द्वारा पचमा रोड स्थित श्री राधाकृष्ण माँ कर्मा देवी मंदिर में समाज के प्रदेश अध्यक्ष भगवानदास साहू की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें सर्व सहमति से कासीराम साहू उदयपुर को पुनः समिति का नगर अध्यक्ष निर्वाचित कर उनका कार्यकाल आगामी तीन बर्ष के लिए निर्धारित किया गया।
सभा मे उपस्थित समाज बंधुओं ने श्री साहू को पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाइयां प्रेषित कर पूर्व की तरह ही समाज उत्थान में बढ़चढ़ कर कार्य करने की अपेक्षा की।
बैठक में प्रमुख रूप से मौजूद जीएल साहू , कासीराम साहू, राजमल साहू ,नरेश साहू , छोटेलाल साहू , सीताराम साहू, प्रशांत साहू परी वीडी ,सुनील साहू, देवेंद्र साहू , विकास साहू ,कपिल सहित समाज बंधुओं ने शुभकामनाएं प्रदान करते हुए समाज के उत्थान की बात की।

Some Useful Tools tools