भाजपा की जिला कार्यकारिणी घोषित, कहीं खुशी-कहीं गम

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल/ आखिरकार लंबे इंतजार के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राकेश सिंह जादौन ने अपनी जिला कार्यसमिति की घोषणा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की सहमति से कर दी है। सूची देखकर जहां कई नेताओं के चेहरे खिले हुए देखे गए तो कुछ नेताओं को सूची में अपना नाम न देख मायूसी का सामना करना पड़ा।

समन्वय का प्रयास

जारी विज्ञप्ति में जिला अध्यक्ष डॉ जादौन ने जहां अपने विश्वसनीय सहयोगियों को मौका दिया है तो बही उन्होंने जिले के नेताओं को साधने का प्रयास भी किया हैं। 31 सदस्यीय पदाधिकारियों की सूची जारी हुई है। 

 

Some Useful Tools tools