जिला मुख्यालय पर ऑनलाइन , ब्लॉक मुख्यालय पर क्यों नहीं…? , देर रात से ही सेंटरों पर टीका के लिए लगाई लाइन, गाइडलाइन का नही हो रहा पालन, टोकन वितरण को लेकर धांधली का आरोप
गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल। रमाकांत उपाध्याय
लंबे समय के बाद राज्य सरकार द्वारा गुरुवार को कोविड19 का टीकाकरण किया जा रहा है। इसकी जानकारी लगते ही शहर सहित ग्रामीण अंचलों के कई केंद्रों पर लोग रात में ही लाइन लगाकर बैठ गए, ताकि हजारो की भीड़भाड़ के बीच टीका लगवा सकें। लेकिन हजारों की संख्या में एक साथ टीकाकरण केंद्रों पर पहुँच रहे लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का डर बना हुआ है।
नागरिको का कहना है कि सरकार पर्याप्त वैक्सीन नही दे रही है जिससे कई दिनों का टीकाकरण नही हो रहा हैं। तीसरी लहर आने की आहट के चलते सभी चाहते हैं कि उन्हें पहले वैक्सीन लग जाए जिससे यह हालात पैदा हो रहे हैं। वैक्सीन सेंटरों पर गड़बड़ियों की सूचनाएं भी मिल रही हैं। जिससे लोग नाराज देखे जा रहे हैं।
बुजुर्गों को दिक्कत, नही बनाया अलग केंद्र
धीमी गति से चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम में 60 से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है। स्वास्थ्य कारणों के चलते उनकी घण्टो तक लाइन में लगने की क्षमता नहीं है। जिम्मेदार अधिकारियों से कहने के बाद भी ऐसे लोगों के लिए अलग से केंद्र नही बनाए जा रहे हैं। जबकि केंद्र सरकार के भी स्पष्ट आदेश है कि बुजुर्ग टीकाकरण के लिए परेशान न हो इसकी व्यवस्था की जाए।
कुछ केंद्र पर हों ऑनलाइन व्यवस्था
नागरिको का कहना है कि महानगर व जिला मुख्यालयों पर ऑनलाइन पंजीयन की व्यवस्था है फिर ब्लॉक स्तर क्यों नही की जा रही है। ब्लॉक के कुछ सेंटरों पर ऑनलाइन पंजीयन की व्यवस्था होनी चाहिए सभी जगह स्पॉट पंजीयन न किये जायें।
कहीं टोकन में गड़बड़झाला, तो कहीं तकनीकी खराबी से दिक्कत
वेक्सीनशन सेंटरों पर घण्टों लाइन में लगने के बाद भी सैकड़ोलोगों को टीका खत्म होनेके बाद वापिस लौटना पड़ता है। टोकन वितरण में भी गड़बड़ी की जानकारी मिल रही हैं । कहीं टोकन वितरण के बाद भी टीका नही लग पाते हैं तो कहीं तकनीकी खराबी के चलते वैक्सीन न लगने के बाद भी वैक्सीन लगने का बोलकर भगा दिया जाता है। शिकायत के बाद भी ऐसे मामलों में सुधार नही होने से टीका नही लग पा रहा है जिससे लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है जिम्मेदार अधिकारी समस्या के निराकरण में ध्यान न देकर एक दूसरे पर पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं। तो कहीं वेबसाइट की गलती बताकर शिकायत कर्ताओं को चलता कर दिया जाता है।
सेंटर बनाने में मनमानी
बड़ी आबादी को नजरअंदाज कर सेंटर बनाए जा रहे हैं बासोदा शहर में बड़ी आबादी और लंबा क्षेत्र होनेके बाद भी सेंटर नही बनाए जा रहे हैं जिससे यहां के लोगों को परेशानियां हो रही हैं। जनप्रतिनिधि व अधिकारी इस ओर ध्यान नही दे रहे हैं।
नागरिको ने एसजीएस कॉलेज, सिचाई कॉलोनी, धर्मकांटा क्षेत्र व इमली चौराहा क्षेत्र में टीकाकरण केंद्र बनाए जाने की मांग की है। यहाँ के ग्रामीण क्षेत्र बेहलोट, हतोड़ा में भी सेंटर बनाए जाने की मांग की जा रही है।