भारतीय ने लगाया दिमाग, मार्क जुकरबर्ग को करना पड़ा डील

facebook-dealerवैसे तो मार्क जुकरबर्ग ने सोशल मीडिया में फेसबुक के जरिये अरबो की कमाई की पर कोच्चि के एक इंजीनियरिंग के छात्र ने मार्क को उनके ही खेल में मात दे दी !

अमाल अगस्टीन नाम के छात्र ने फेसबुक के साथ एक डील की ! अमाल ने फेसबुक को maxchanzuckerburg.com नाम का डोमेन बेचा !

दरअसल ये डोमेन मार्क जुकरबर्ग की बेटी मेक्सिमा चान जुकरबर्ग के नाम की शोर्ट फॉर्म पर है! जिस समय मार्क ने अपनी बेटी का नाम सोशल मीडिया पर लोगो को बताया था उसी समय इस छात्र ने ये डोमेन खरीद लिया था !

अमाल एक इंजीनियरिंग कॉलेज में 1st इयर के छात्र हैं ! इस डील से पैसे मिलने से ज्यादा अमाल इस बात से उत्साहित हैं की फेसबुक ने ने उनसे संपर्क किया ! फेसबुक के साथ हुई डील में अमाल को 700 डॉलर (लगभग 46 हजार रु ) मिले हैं !

Some Useful Tools tools