mantrashakti banner

पत्रकार एकादश एवं अभिभाषक संघ के मध्य हुआ सदभावना मैच

press-club-ganjbasodaगंजबासौदा: शुक्रवार को पत्रकार एकादश और अभिभाषक संघ के बीच सदभावना क्रिकेट मैच खेला गया। मैच में दोनों ही ओर की टीमों का प्रदर्शन अच्छा रहा। मैच मे  पत्रकार एकादश ने अभिभाषक संघ की टीम को मात्र 94 रन पर ही ऑल आउट कर दिया वहीँ दूसरी ओर अभिभाषक संघ ने पत्रकार एकादश को जीत के लिए आखिरी गेंद तक रोककर रखा । मैन ऑफ़ द मैच टॉप स्टॉर न्यूज़ के क्षेत्रीय संपादक हरीश भावसार की नाबाद पारी ने एवं नीतेश नायक के आखिरी गेंद पर विजयी रन से पत्रकार एकादश ने 98 रनो के साथ जीत हासिल की । मैच की कॉमेंट्री पत्रकार रविन्द्र जैन एवं अम्पायरिंग एडवोकेट जीतेन्द्र सोलंकी द्वारा की गई।

(अगली स्लाइड पर जाने के लिए Next Arrow पर क्लिक करें => )

Some Useful Tools tools