इनरव्हील क्लब ऑफ गंजबासौदा द्वारा क्लब के नवीन सत्र 2023 – 24 के शुभारंभ पर एक संयुक्त समारोह आयोजित किया गया। नवीन कार्यकारिणी का शपथ समारोह हुआ और एसबीआई से रिटायर हुए राजेंद्र प्रसाद शर्मा का सम्मान किया गया।
इस समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष मंजू ओसवाल को पूर्व अध्यक्ष मिथलेश शर्मा द्वारा कॉलर पहनाकर बेच लगाया गया।
विमलेश माथुर को उपाध्यक्ष, मिनाली ओसवाल को सचिव, मिथिलेश शर्मा को कोषाध्यक्ष, रीतिका अरोरा को आईएसओ, अनीता जैन को एडिटर एवं रिंकी जैन को मंडल प्रमुख का कार्यभार सौंपा गया।
अध्यक्ष मंजू ओसवाल ने अपना कार्यभार संभालते हुए आगामी योजनाओं को रेखांकित करते हुए अपने उद्बोधन में कहा समाज के सशक्तिकरण के लिए कार्य करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
इसके पश्चात भारतीय स्टेट बैंक से हाल ही में रिटायर हुए राजेंद्र प्रसाद शर्मा जी को इनरव्हील क्लब ऑफ गंजबासौदा द्वारा शॉल एवं सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया, ज्ञात हो कि शर्मा जी को 39 वर्षों की बैंकिंग सेवा के पश्चात सेवानिवृत्ति पर क्लब द्वारा सम्मानित किया गया है, समय-समय पर श्री शर्मा जी द्वारा इनरव्हील क्लब ऑफ गंजबासौदा को सहयोग प्रदान किया जाता है।
शिक्षाविद प्रणय जैन ने मंजू ओसवाल जी एवं पूरे क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इनरव्हील क्लब ऑफ गंजबासौदा पिछले विगत 7 वर्षों से समाज के प्रत्येक वर्ग के सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रहा है कोई पद चिन्हों पर चलता है है और कोई पद चिन्ह बनाता है इनरव्हील क्लब का प्रत्येक कार्य इस कहावत को चरितार्थ करता है इनरव्हील क्लब अपने सभी कार्य इस संकल्प के साथ करता है कि इन कार्यों से समाज में बदलाव अवश्य आएगा, इसके साथ ही आगे आने वाले संस्थाएं एवं लोग इसका अनुसरण करेंगे।
क्लब द्वारा श्री शर्मा जी को पौधे भेंट किए गए ताकि वे अपने सेवानिवृत्ति के समय पर्यावरण के लिए कुछ समय निकाल सके जिससे लोगों तक एक अच्छा संदेश पहुंचे की रिटायर्ड होना छुट्टी का समय नहीं है यह अवसर है कुछ नया करने का कुछ नया सीखने का।
इस अवसर पर समाजसेवी विजय अरोरा, राजरानी अरोरा, शिक्षाविद प्रणय जैन, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, ज्ञान प्रकाश ओसवाल, पत्रकार ओमप्रकाश चौरसिया एवं क्लब के सभी सदस्य उपस्थित रहे ।