चार जनपदों में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष की निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण हुई, विदिशा में निर्विरोध निर्वाचित हुए
गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा मध्यप्रदेश रविकांत उपाध्याय / 8085883358
कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बताया कि विदिशा जिले की चार जनपद पंचायत क्रमशः विदिशा, बासौदा, सिरोंज एवं नटेरन में आज जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन प्रक्रिया संबंधित पीठासीन अधिकारी के द्वारा पूर्ण कराई गई है।
विदिशा एसडीएम एवं पीठासीन अधिकारी गोपाल सिंह वर्मा ने बताया कि विदिशा जनपद पंचायत में आज अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न हुई है। अध्यक्ष पद पर वीर सिंह रघुवंशी कक्का एवं उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती खेमलता यादव पत्नि मलखान सिंह यादव निर्विरोध निर्वाचित हुई है।
बासौदा एसडीएम एवं पीठासीन अधिकारी हर्षल चौधरी ने बताया कि बासौदा जनपद पंचायत में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद का निर्वाचन मतदान उपरांत सम्पन्न हुआ है। मतगणना के पश्चात् अध्यक्ष पद पर श्रीमती नीतू रघुवंशी पत्नि देवेन्द्र रघुवंशी तथा उपाध्यक्ष पद पर गोविन्द सिंह गुर्जर पुत्र श्री सुरेश कुमार गुर्जर निर्वाचित घोषित हुए है।
नटेरन एसडीएम व पीठासीन अधिकारी विजय राय ने बताया कि अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन मतदान प्रक्रिया से सम्पन्न हुआ है। मतगणना उपरांत अध्यक्ष पद पर श्रीमती संगीता पत्नि यशपाल सिंह रघुवंशी तथा उपाध्यक्ष पद पर नीलेश किरार पुत्र श्री दरयाब सिंह किरार निर्वाचित घोषित हुए है।
सिरोंज एसडीएम एवं पीठासीन अधिकारी प्रवीण प्रजापति ने बताया कि सिरोंज जनपद पंचायत में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद का निर्वाचन मतदान प्रक्रिया से सम्पन्न हुआ है। मतगणना के उपरांत अध्यक्ष पद पर श्रीमती पुष्पाबाई हमीर सिंह यादव निर्वाचित घोषित हुई है एवं उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती शशि राकेश शर्मा निर्वाचित घोषित हुई है।