गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा मध्यप्रदेश रविकांत उपाध्याय / 8085883358
नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण के तहत हुए मतदान के परिणाम रविवार को मतगणना के बाद जारी किए गए है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परिणाम जारी कर प्रमाणपत्र वितरित किये गए हैं। गंजबासौदा में कड़ी टक्कर के बाबजूद परिणाम में भाजपा की एकतरफा जीत देखी गई। जबकि दोनों तरफ से बड़े दिग्गज नेताओं की हार देखने मिली। 24 वार्ड में 16 सीट भाजपा व 7 सीट कांग्रेस और एक सीट भाजपा से बागी होकर निर्दलीय मैदान में डटे संदीप ठाकुर को मिली। रुझान के बाद अब नपाध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद को लेकर गहमागहमी शुरू हो गई है।
एडीएम व एएसपी ने किया निरीक्षण
अपर कलेक्टर बृन्दावन सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव ने मतगणना स्थल पर निरीक्षण किया व मतगणना और परिणाम कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न कराया। निर्वाचन अधिकारी एसडीएम रोशन राय, सहायक निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार केएस मंडेलिया ने मतगणना उपरांत विजेता प्रत्याशियों को प्रमाणपत्र वितरित किये। इस मौके पर एसडीओपी मनोज मिश्रा, टीआई कुंवरसिंह मुकाती, वीरेंद्र सिंह सहित अन्य पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तेद रहा। नेतागण भी मौजूद रहकर अपने लोगों का उत्साहवर्धन करते देखे गए।
वार्ड अनुसार परिणाम