गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा मध्यप्रदेश / रविकांत उपाध्याय 8085883358
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2022 का कार्यक्रम जारी किया गया है। जारी अधिसूचना अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है।पंचायत राज संचालनालय के संचालक आलोक कुमार सिंह के द्वारा जारी पत्र में उल्लेख है कि प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2022 हेतु आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने एवं निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार कार्यवाही समय सीमा में संपादित कराने हेतु समस्त जिलों के कलेक्टरों के साथ-साथ सभी जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश प्रसारित किए गए है।
त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन जिले में तीन चरणों में सम्पन्न होगा
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा आज त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के लिए चरणवार निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया है। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम का हवाला देते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने बताया कि विदिशा जिले के सातो जनपद पंचायतों में निर्वाचन प्रक्रिया तीन चरणों में सम्पन्न होगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भार्गव ने बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायतो के आम निर्वाचन हेतु जारी कार्यक्रम अनुसार प्रथम चरण का मतदान शनिवार 25 जून को जिले के बासौदा एवं विदिशा विकासखण्ड में सम्पन्न होगा। द्वितीय चरण का मतदान शुक्रवार एक जुलाई को जिले के सिरोंज एवं नटेरन विकासखण्ड में जबकि तृतीय चरण का मतदान शुक्रवार आठ जुलाई को होगा। तृतीय चरण अंतर्गत जिले के तीन विकासखण्ड कुरवाई, ग्यारसपुर एवं लटेरी में मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होगी।
आदर्श आचरण संहिता का अक्षरशः पालन सुनिश्चित कराएं,
मतपत्रों से मतदान होगा
कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने शुक्रवार को समस्त एसडीएम, जनपदों के सीईओ सहित अन्य खण्ड स्तरीय अधिकारियों की संयुक्त बैठक व्हीसी के माध्यम से आयोजित की गई थी जिसमें उन्होंने त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के तहत निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न कराने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों की बिन्दुओं पर गहन प्रकाश डाला है।
कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता आज से प्रभावशील हो गई है आयोग द्वारा जारी आदर्श आचरण संहिता के निर्धारित मापदण्डों सहित सभी दिशा निर्देशो का अक्षरशः पालन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित कराने हेतु नियुक्त किए जाने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों का अपडेट डाटा एनआईसी में दर्ज कराने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न कराने वाले अधिकारी, कर्मचारियों का दो चरणों में प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। प्रथम चरण का प्रशिक्षण पदस्थापना वाले विकासखण्ड में जबकि द्वितीय चरण का प्रशिक्षण मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराने हेतु जिस विकासखण्ड में कार्यो का संपादन करेंगे उस विकासखण्ड में प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।
कलेक्टर श्री भार्गव ने विकासखण्डवार रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के अलावा सेक्टर आफीसरों की नियुक्तियों के संबंध में जनपदवार जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायतों का निर्वाचन हेतु मतदान कार्य मतपत्रों के माध्यम से मतदाता अपने मतो का उपयोग कर सकेंगे।
कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि बारिश को ध्यानगत रखते हुए सभी मतदान केन्द्र का भौतिक सत्यापन कर यह सुनिश्चित कराएं कि छतो से पानी ना टपके यदि कहीं ऐसा है तो अविलम्ब मरम्मत कार्य किया जाए। इसी प्रकार मतदान केन्द्रों तक पहुंच मार्गो में किसी भी प्रकार का अवरूद्ध ना हो का भी सत्यापन पूर्वानुसार किया गया है का पुनः एक बार दो दिवस के भीतर परीक्षण करा लें।
वीडियो कांफ्रेसिंग समीक्षा के दौरान खण्ड स्तरीय अधिकारियों की निर्वाचन संबंधी जिज्ञासाओं का समाधान कलेक्टर उमाशंकर भार्गव व अपर कलेक्टर वृन्दावन सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है। नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई उक्त व्हीसी में डिप्टी कलेक्टर हर्षल चौधरी समेत विभिन्न विभागो के अधिकारी मौजूद रहें।