Bhopal नई तकनीकी को आत्मसात करना आज की आवश्यकता – चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ भोपाल मध्यप्रदेश रमाकांत उपाध्याय / 9893909059

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा है कि नई तकनीकों को आत्मसात करना आज की आवश्यकता है। भावी पीढ़ी शिक्षा के साथ नए हुनर और कौशल का प्रशिक्षण हासिल कर आगे बढ़ सकती है। आईटी का ज्ञान और नित नई विद्या के माध्यम से ही विद्यार्थी इस कंपटीशन के दौर में अग्रणी हो सकते हैं। मंत्री श्री सारंग करुणाधाम आश्रम में स्कॉलरशिप प्रोग्राम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर पीठाधीश्वर सुदेश शांडिल्य जी महाराज भी उपस्थित थे।

मंत्री श्री  सारंग ने कहा कि आश्रम द्वारा बच्चों के भविष्य को तैयार करने दिया जा रहा प्रशिक्षण कार्यक्रम सराहनीय है। उन्होंने कहा कि जॉब ओरियंटेशन ट्रेनिंग बच्चों का मार्ग प्रशस्त करेगी।

Some Useful Tools tools