गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा मध्यप्रदेश रमाकांत उपाध्याय / 9893909059
कलेक्टर उमाशंकर भार्गव की अध्यक्षता में शुक्रवार चार मार्च को जिला निष्पादन समिति द्वारा जिले के 22 में से 20 मदिरा समूहों का नवीनीकरण के माध्यम से निष्पादन किया गया।
जिला आबकारी अधिकारी शैलेष जैन ने बताया कि वर्ष 2022-23 के लिए विदिशा जिले के लिए निर्धारित आरक्षित मूल्य 242,73,80,288 के विरुद्ध 19 मदिरा समूहों में नवीनीकरण से तथा एक मदिरा समूह पर प्राप्त लाॅटरी आवेदन के माध्यम से 214,57,28,640 का आरक्षित मूल्य प्राप्त हुआ जो जिले के कुल आरक्षित मूल्य का 88.39 प्रतिशत है।
शेष दो समूह सिरोंज एवं लटेरी कुल आरक्षित मूल्य 28,16,51,648 का निष्पादन अब ई-टेंडर के माध्यम से जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप क्रियान्वित किया जाएगा।