करीबन 08 लाख रूपये कीमत का सामान बरामद, भोपाल पुलिस ने दी जानकारी
गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ भोपाल मध्यप्रदेश रविकांत उपाध्याय /
अपराधों की रोकथाम हेतु गुंडों, बदमाशों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई एवं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु दिए गए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गए दिशा निर्देश के पालन में ऐशबाग पुलिस द्वारा शातिर मोबाइल व वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर लगभग 8 लाख रुपये का माल बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है।
भोपाल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के पालन में निरीक्षक मनीष राज सिंह भदौरिया के नेतृत्व में 21.02.2022 को ईलाका भ्रमण के दौरान भोपाल अकेडमी स्कूल के पीछे, नव निर्माणाधीन कालोनी में 04 लडके संदिग्ध अवस्था मे खडे दिखाई दिये, जिन्हे ऐशबाग पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया तथा अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर पहले व्यक्ति ने अपना नाम 1.अंकुश नील 2.देवेन्द्र सेन उर्फ एनआरआई बाला 3.अभिषेक कुशवाह 4. अतुल अहिरवार होना बताया। चारों से मौके पर तकनीकी संसाधन वीडीपी पोर्टल एवं फेस फोरेन्सिक का उपयोग कर पूछताछ करने पर उनसे मिले एक्टिवा वाहन एवं मोबाईल थाना ऐशबाग की चोरी का होना पाया गया।
मौके पर जप्ती कार्यवाही पश्चात चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया तथा पुनः पूछताछ करने पर कुल 28 नग मोबाईल, 03 दोपहिया वाहन, 01 एलईडी टीव्ही कुल मशरूका कीमती करीबन 8,00,000/- रूपये का बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई।
जप्त मोबाईल एवं वाहन शहर के विभिन्न थानों निशातपुरा, छोला, टीला, मंगलवारा, जहांगीराबाद, ऐशबाग,हबीबगंज, बागसेवनिया एवं अन्य थानों से उक्त चारों बदमाशों द्वारा चोरी किये गये जिसे बेचने की फिराक में घूम रहे थे। पुलिस द्वारा पकडने में सफलता प्राप्त हुई। आरोपियों से पूछताछ पर इनका पूर्व का आपराधिक रिकार्ड विभिन्न थानों में होना पाया गया।
जप्त मशरूका-
- 1. मोबाईल फोन – 28 नग
2. एक्टिवा – 02 (01 एक्टिवा अपराध में जप्त)
3. मोटरसायकल -02 कुल कीमती करीबन 8,00,000/-रूपये।
उपरोक्त अपराधियो की गिरफ्तारी में थाना ऐशबाग के एसएचओ मनीष राज सिंह भदौरिया , सउनि0 बाबूजी माथुर, कार्य प्रआर 38 लोकेन्द्र सिह,कार्य प्रआर 690 सलमान खान, कार्य प्रआर 2790 राजीव रघुवंशी,का.प्रआर.2395 सलीम बेग,आर 971 अजय शर्मा, आर 1413 यासिर खान, आर अखिलेश शर्मा, व आर 1988 आबिद खांन एवं सायबर सेल जोन-1 का.प्रआर.3031 ऋषि राय एवं आरक्षक 3352 पुष्पेन्द्र भदौरिया की सराहनीय भूमिका रही ।