Ganjbasoda कोठा बैराज परियोजना अंतर्गत दावा आपत्ति निवारण शिविर आयोजित

पांच ग्राम के 220 किसानों ने भूमि संबंधी दावा आपत्ति किये दर्ज

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा मध्यप्रदेश रमाकांत उपाध्याय/ 9893909059

कोठा बैराज परियोजना अंतर्गत भूमि संबंधी दावा आपत्ति निराकरण किए जाने के लिए ग्राम बिस्‍कावली में शिविर आयोजित किया गया। जिसमें बिस्‍कावली, जुगयाई, बूचाखेंडी, स्‍यावदा और मढियापोनिया के लगभग 220 किसानों ने सहभागिता की। लगभग 70 प्रतिशत किसानों ने दावा आपत्ति दर्ज किए।

 

आयोजित शिविर में मुख्य रूप से एसडीएम रोशन राय, तहसीलदार कमलसिंह मंडेलिया, कोठा बैराज परियोजना उपयंत्री देवेन्‍द्र सोलंकी, सबलसिंह राजपूत, कोठा बैराज एवं राजस्‍व के अन्‍य कर्मचारी उपस्थित थे।

 

Some Useful Tools tools