गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा मध्यप्रदेश रविकांत उपाध्याय/
अनाज तिलहन व्यापार संघ के बढ़ते दबाब व पुलिस कप्तान के निर्देश के बाद एसडीओपी के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए देहात बासौदा पुलिस ने नई गल्ला मंडी में हो रही चोरियों का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विदिशा पुलिस अधीक्षक श्रीमति मोनिका शुक्ला के द्वारा निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी भारत भूषण शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात बासौदा कुवंर सिहं मुकाती द्वारा धरपकड़ प्रारंभ की गई एवं विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी प्राप्त कर अपराध क्र. 15/22 धारा 457, 380 भादवि में सीसीटीव्ही फुटेज में केद हुई तस्वीर के माध्यम से आरोपी रामलखन ग्राम सिरावदा को पहचान कर पकड़ा गया जिसके कब्जे से चोरी गये मशरुका में से 700/- रुपये जप्त किये गये हैं । एवं एक अन्य अपराध क्र. 23/22 धारा 379 भादवि में चोरी गये मशरुका 5 बोरा ज्वांर में से 3 बोरा ज्वांर कीमती करीब 6000/- रुपये आरोपीगण (1) बण्टी निवासी सिरावदा (2) दिनेश उर्फ सिट्टा निवासी ग्राम सिरावदा (3) करन निवासी नई गल्ला मण्डी के पास बासौदा से जप्त किया गया है। चोरियों के खुलासे से व्यापारियों ने भी राहत की सांस लेते हुए पुलिस की प्रशंसा की है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुवंर सिहं मुकाती, उपनिरीक्षक महेन्द्र शाक्य, उनि रोहित कौरव, सउनि शिवप्रसाद विश्वकर्मा, प्रआर वीरेन्द्र लोधी, आर सुरेन्द्र कटियार, आर प्रमेन्द्र नामदेव, आर सौरभ श्रीवास्तव, आर शिशुपालसिंह, आर प्रयाग, आर राकेश रावत, आर अमन जाट की महत्वपूर्ण भूमिका रही।