देहात पुलिस ने की कार्रवाई, गांजे की कीमत 15 हजार, बेंचने की फिराक में था आरोपित
गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा रविकांत उपाध्याय/
विदिशा पुलिस अधीक्षक श्रीमति मोनिका शुक्ला के आदेश पर जिलेभर में नशा मुक्ति अभियान चलाकर अवैध मादक पदार्थ के क्रय-विक्रय के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को गंजबासौदा एसडीओपी भारतभूषण शर्मा के मार्गदर्शन में देहात थाना प्रभारी महेंद्र शाक्य ने टीम सहित कार्रवाई करते हुए डेढ़ किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित एक आरोपित इंद्रजीत को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पकड़े गए गांजे की कीमत 15 हजार रुपये बताई जा रही है।
बासौदा देहात थाना प्रभारी महेंद्र शाक्य ने बताया कि आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कायमी कर न्यायालय में पेश किया है। इस कार्रवाई में देहात थाना प्रभारी सहित एएसआई शिवप्रसाद विश्वकर्मा,प्रधान आरक्षक वीरेंद्र लोधी, वीरेंद्र परमार , आरक्षक भूपेंद्र शर्मा, शिशुपाल व प्रयागराज गुर्जर की अहम भूमिका रही।
नशे के खिलाफ कार्रवाई में देहात थाना के उल्लेखनीय कार्य
जिलेभर में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान में देहात थाना बासौदा का उल्लेखनीय कार्य देखा जा रहा है। यदि ऐसे ही कार्रवाई जारी रही तो क्षेत्र से अवैध नशे के कारोवार का सफाया हो जाएगा। और देश की भावी पीढ़ी इस से बच सकेगी।