Maharashtra नंदुरबार में श्रीमद्भागवत अमृतरस वर्षण व वार्षिकोत्सव 03 से

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ नंदुरबार महाराष्ट्र रमाकांत उपाध्याय/ 9893909059


महाराष्ट्र में श्री क्षेत्र निम्भेल नंदुरबार में श्रीराव साहेव जी पाटिल एवं समस्त भागवत सेवा समिति परिवार के तत्वावधान में श्रीमद्भागवत अमृत रस वर्षण एवं नवकुण्डात्मक श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन 03 जनवरी से 09 जनवरी 22 तक किया जाएगा।

कथा का वाचन यज्ञाचार्य वेद व्यास , राष्ट्रीय संत, सर्व दलीय गौरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक , कथा व्यास पंडित महेंद्र कृष्ण शास्त्री के श्रीमुख से किया जाएगा। आयोजन का सीधा प्रसारण भक्ति धारा चैनल व यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा।
आयोजक समिति से धर्मप्रेमी बंधुओ से धार्मिक लाभ लेने की अपील की है।

Some Useful Tools tools