mantrashakti banner

Covid 19 विदिशा-बासौदा-सिरोंज में घर-घर जाकर टीकाकरण कार्य

विदिशा, गंजबासौदा, सिरोंज निकाय क्षेत्रों में विशेष अभियान

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा रविकांत उपाध्याय/ 

कोविड संक्रमण से बचाव के लिए निर्धारित आयु वर्ग के लिए शत-प्रतिशत नागरिकों का टीकाकरण कार्य हेतु जिले में विशेष प्रयास किए जा रहे हैं जिसके तहत अब निकाय क्षेत्रों के वार्डों में निवासरत नागरिकों के घर-घर जाकर दस्तक देकर इस बात का पता लगाया जाएगा कि निवासरत व्यक्ति को कोविड वैक्सीनेशन टीकाकरण किया गया है कि नहीं। वंचितों को तय कार्यक्रम अनुसार प्रथम अथवा द्वितीय डोज लगाने का कार्य शुरू किया गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एपी सिंह ने बताया कि घर-घर दस्तक अभियान की तर्ज पर जिले के शहरी क्षेत्रों अनुसार विदिशा, बासौदा एवं सिरोंज के शहरी क्षेत्र शामिल किए गए हैं। इन क्षेत्रों में 11 दिसम्बर से डोर-टू-डोर टीकाकरण कार्य किया गयल। विदिशा एवं सिरोंज शहर के लिए कुल 65 दल गठित किए गए हैं। जिसमें विदिशा हेतु 40 तथा सिरोंज के लिए 25 दल का गठन किया गया है।

सोमवार 13 दिसम्बर को बासौदा के लिए 40 टीमों का गठन कर सभी टीमें मोबाइल टीम के रूप में कार्य कर टीकाकरण से वंचित हितग्राहियों को घर-घर जाकर कोविड वैक्सीनेशन के टीके लगाने के कार्य को संपादित करेगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सिंह ने जिले के सभी नागरिकों से आव्हान किया है कि वह कोविड-19 प्रोटोकॉल अनुसार अपनी व अपने परिवार तथा समाज की सुरक्षा के लिए टीकाकरण अवश्य कराए। दोनों डोज लगवाकर सुरक्षा का कवच धारण करें।

               मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एपी सिंह ने बताया कि विदिशा नगरपालिका क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड हेतु दल गठित किए गए थे जो टीकाकरण की ड्यू डेट अनुसार अब तक टीकाकरण नहीं कराया गया है उनका पता लगाकर मौके पर ही टीकाकरण का कार्य किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा घर-घर पहुंचकर टीकाकरण की सुविधा से संबंधितों को लाभांवित किया गया है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ डीके शर्मा स्वयं इसकी मॉनिटरिंग कर रहे है।

सीएमएचओ ने टीकाकरण किया

               घर-घर दस्तक अभियान के तहत जारी टीकाकरण कार्यो का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एपी सिंह के द्वारा भी क्रास मानिटरिंग की गई है। उन्होंने स्वंय तलैया मोहल्ला में पहुंचकर श्रीमती रचना सक्सेना का टीकाकरण किया है। इस दौरान वार्ड की श्रीमती अनीता चिडार तथा श्री अभिषेक जैन को प्रथम डोज का टीकाकरण दल के सदस्यों द्वारा मौके पर कराया गया है। इस अवसर पर डाटा इन्ट्री आपरेटर हरिओम वर्मा, सीएचओ नेहा कुशवाह, एनएनएम मीना सक्सेना व आंगनबाडी कार्यकर्ता का हौसला अफजाई भी उनके द्वारा किया गया है।

विदेशों से आने वालों की आरटीपीसीआर जांच व क्वारेंटाइन

कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए भारत शासन के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन में अब कोई भी विदेशी यात्री जिले में आएंगे तो पहले आरटीपीसीआर से जांच की जाएगी। जिससे यात्री में कोविड-19 संक्रमण का पता लगाया जा सकेगा एवं संबंधित विदेशी यात्री को सात दिवस के लिए होम क्वारेंटाइन किया जाएगा। उपरोक्त प्रक्रिया पर नजर रखने हेतु जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ शोएब खान को दोयित्व सौंपे गए हैं

Some Useful Tools tools