गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा रमाकांत उपाध्याय/
कोविड वैक्सीन टीकाकरण के महाअभियान तहत वुधवार को जिले में रात्रि 11 बजे तक 51809 नागरिकों का टीकाकरण कार्य किया गया है कि जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एपी सिंह ने बताया कि जिले में डोर-टू-डोर के अलावा चिन्हित नागरिक अर्थात ड्यू डेट वाले की ट्रेकिंग कार्य कर उन सबका टीकाकरण कराने का कार्य किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एपी सिंह ने विभिन्न टीकाकरण केन्द्रो का भ्रमण ही नहीं किया बल्कि मौके पर ऐसे नागरिक जो टीकाकरण कराने में आनाकानी कर रहे थे उन्हें टीकाकरण हेतु अभिप्रेरित ही नहीं किया बल्कि अपने हाथो से स्वंय टीका लगाया है।
अब तक 16 लाख से अधिक
सीएमएचओ डॉ अखण्डप्रताप सिंह ने बताया कि जिलेभर में अभी तक 16 लाख 47 हजार 871 को टीके लगाए जा चुके हैं, जिनमें 9 लाख 86 हजार 725 को पहला दोज ऑयर 6 लाख 61 हजार 146 को दूसरा दोज लग चुका है। शतप्रतिशत टिकाकरण के प्रयास किए जा रहे हैं।
विदिशा की नवीन कृषि उपज मंडी में जिला कोल्ड चैन मैनेजर राजेश कुमार अहिरवार, जीवन लाल चंदेल, बीसीएम आकांक्षा साहू का टीकाकरण कार्य उनके द्वारा किया गया है। कोरोना से संक्रमण से बचाव हेतु कृषि उपज मंडी के हम्मालो को भी अभिप्रेरित किया है।