सांसद-विधायक ने किया विद्युत उपकेन्द्र का शिलान्यास

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ नटेरन रविकांत उपाध्याय/ 

सागर-विदिशा सांसद राजबहादुर सिंह ने नटेरन में 228.86 लाख की लागत से बनने वाले 33/11 केव्ही नवीन विद्युत उपकेन्द्र का भूमिपूजन किया।

एसएसटीडी योजना अंतर्गत ग्राम आमखेडा सूखा में विद्युत उपकेन्द्र का भूमिपूजन कार्यक्रम में शमशाबाद विधायक श्रीमती राजश्री सिंह, पूर्व विधायक रूद्रप्रताप सिंह के अलावा विद्युत उपकेन्द्र निर्माण हेतु भूमि दानदाता  प्रताप सिंह राजपूत के अलावा एसडीएम प्रवीण प्रजापति, मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के महाप्रबंधक अंकुर सेठ,  उप महाप्रबंधक अवधेश त्रिपाठी के अलावा अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहें।

               मध्यप्रदेश मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के महाप्रबंधक अंकुर सेठ ने बताया कि आमखेडासूखा में नवीन उपकेन्द्र से कृषि एवं घरेलू फीडर अलग-अलग संचालित हो सकेंगे। जिससे रबी सीजन के दौरान अत्यधिक भार होने के कारण 11 केव्ही फोल्डर की लंबाई अधिक होने के कारण अंतिम छोर के ग्रामो को अब विद्युत प्राप्ति में व्यवधान नही होंगे। उपरोक्त उप केन्द्र के निर्माण हो जाने से ग्राम आमखेडासूखा, पलालकपुर, नानकपुर, बांसखेडी, पिपरिया, ढाढौन, महुआखेडा, इमलिया, सतीशी, पमानिया, खेजडासतीशी इन ग्रामो के कुल 1292 घरेलू उपभोक्ता एवं 458 पंप उपभोक्ता लाभांवित होंगे। इसके अतिरिक्त पूर्व से स्थापित नटेरन उप केन्द्र पर नवीन आमखेडासूखा, उप केन्द्र बनने के उपरांत फीडरो की लंबाई छोटी होने से फीडरो पर भार भी कम होगा जिससे ग्राम सेऊ, काशीपुर, रिनिया, सिरासी, बरखेडा अडवार, नरखेडा खडैया, नागदा, किशनपुर, नागौर, निपनिया, मूडरा पिताम्बर, मूडरी खरनी इन ग्रामो के 1823 घरेलू उपभोक्ता तथा 448 पंप उपभोक्ता लाभांवित होंगे। नवीन उपकेन्द्र आमखेडा निर्मित होने के उपरांत 11 ग्रामो को प्रत्यक्ष रूप से नवीन उपकेन्द्र से एवं 12 ग्रामो को पूर्व से स्थापित नटेरन उपकेन्द्र से उच्च गुणवत्तापूर्ण विद्युत प्रदाय किया जाना संभव होगा।