हम अपने दायित्वों से दूर हो रहे है, इसलिए बढ़ रहे हैं अपराध – न्यायाधीश

जब तक महिलाएं शिक्षित और जागरूक नही होगी तब तक नही हो पायेगा सर्वागीण विकास,

विधिक जागरूकता शिविर में बोले न्यायाधीश

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा रमाकांत उपाध्याय/  9893909059 

मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश महोदय विदिशा के मार्गदर्शन में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत अखिल भारतीय स्तर पर 2 अक्तूवर से 14 नवंबर तक चलाये जा रहे विधिक जागरूकता कार्यक्रम के समापन किया गया । इस अवसर पर रविवार को महिला एवं बालविकास परियोजना के सहयोग से पटवारी सभाग्रह में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गंजबासौदा प्रथम व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड राहुल निरंकारी ने अपने ओजस्वी वक्तव्य में उपस्थित मातृशक्ति को सम्बोधित करते हुए महिलाओ की शिक्षा व समानता पर विशेष जोर दिया। उन्होंने महिलाओं को जागरूक शिक्षित व सदैव तत्पर रहने की बात की। महिला अधिकारों व कानूनों की विस्तृत जानकारी देते हुए पुराने समयानुरूप परिवारिक विवादों का समाधान परिवार में ही किया जाता रहा है हम आज भी उस परम्परा को जारी रखें ताकि हम न्यायालयों में आने की आवश्यकता ही न हो और यह तभी सम्भव है जब हम एकल परिवार की सोच को परे रख संयुक्त परिवारों की ओर बढ़ें । तभी हमें और बच्चो को संस्कार शिक्षा व मर्यादा का भी ज्ञान हो पायेगा। पैनल अधिवक्ताओं द्वारा निःशुल्क न्याय व्यवस्था , भरण पोषण सम्बधी तथा परियोजना अधिकारी कोमल उपाध्याय द्वारा परियोजना द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी व उनके सफलतम क्रियान्वयन की बात की।

अधिवक्ता राजेश सक्सेना , जसवंत सिंह दांगी , देवेंद्र साहू पीएलव्ही एवं अध्यक्ष रुद्राक्ष ह्यूमन वेलफेयर समिति गंजबासौदा , पीएलव्ही अभिषेक पुरोहित ,आस्था दुवे ,नेतराम अहिरवार, विधि छात्र छाया शर्मा सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व महिलाएं उपस्थित रहीं।

Some Useful Tools tools