सामाजिक समरसता का दिलाया संकल्प

गंजबासौदा सिटी पोर्टल @ गंजबासौदा रमाकांत उपाध्याय/ 

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा समरसता संकल्प कार्यक्रम सेवा बस्ती फ्रीगंज के शासकीय हाई स्कूल प्रांगण में संपन्न हुआ । जिसमें मंचासीन अतिथियों द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को समरसता का संकल्प दिलवाया एवं समरसता का भाव रखकर समाज के हर वंचित शोषित कमजोर वर्ग के साथ सामाजिक समभाव रखने तथा समाज विकास में प्रत्येक वर्ग को कार्य में समान रूप से सेवा सहभागी बनाने पर जोर दिया।  

उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य जमीर अहमद, सेवा बस्ती वार्ड प्रभारी दीपक शर्मा , कपिल शर्मा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन से श्रीकांत यादव व्लाक समन्वयक ममता राठौर, रुद्राक्ष ह्यूमन वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष देवेंद्र साहू , हजारीलाल पाटस्कर, अमित शर्मा, जगदीश प्रसाद साहू ,बबलू विश्वकर्मा सहित परिषद के कार्यकर्ताओं व वार्ड वासी उपस्थित रहे।

Some Useful Tools tools