सड़को पर नजर न आएं कचरे के ढेर, व्यापक स्तर पर हो सफाई
गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ सिरोंज रमाकांत उपाध्याय/
सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा ने शनिवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में नगर पालिका परिषद सिरोंज के अधिकारियों/कर्मचारियों की बैठक लेकर दीपावली पूर्व व्यापक स्वच्छता अभियान प्रभावी ढंग से सम्पन्न करने हेतु निर्देश दिए। साथ ही नियमित स्वच्छता व्यवस्था, सड़कों पर झाड़ू, नालियों की सफाई व्यवस्थित रूप से की जावे, कचरे के ढेर शहर में नहीं लगना चाहिए, ऐसे भी निर्देश दिए।
नगर पालिका प्रशासक एवं SDM श्रीमती अंजली शाह, सीएमओ आरपी नायक की मौजूदगी में विधायक उमाकांत शर्मा ने नगरपालिका के विभिन्न विभाग राजस्व, नामांतरण, विद्युत, निर्माण शाखा, संबल, समग्र आई.डी., पात्रता पर्ची, भवन निर्माण अनुमति, पेंशन, CM हेल्पलाइन, प्रधानमंत्री आवास सहित आदि अनेक विभागों की अलग-अलग समीक्षा की। नगरपालिका के कर्मचारियों की कार्यप्रणाली सकारात्मक एवं त्वरित गति से कार्यवाहियां किये जाने हेतु निर्देशित किया।
साथ ही नवीन प्रधानमंत्री आवास की DPR बनाकर शीघ्र अति शीघ्र स्वीकृति कराई जावे एवं भूमिहीन, आवासविहीन पात्र नागरिकों को आवासीय पट्टा उपलब्ध कराकर प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराएं जावे। साथ ही मैंने उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों से नगर हित मे अपने-अपने सुझाव लिखित में देने का कहा तथा कर्मचारियों की भी समस्याएं सुनकर निराकरण हेतु निर्देश दिए। बैठक में सभी वार्ड प्रभारी, सभी नगर पालिका के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे।