mantrashakti banner

SDM ने की शिक्षा विभाग के कार्यो की समीक्षा

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा रमाकांत उपाध्याय/ 

बुधवार को बीआरसी कार्यालय में शिक्षा विभाग की वैठक आयोजित की गई। जिसमें एसडीएम रोशन राय ने शिक्षा विभाग से सम्बंधित बिभिन्न कार्यो की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।

इस अवसर पर बीआरसी कपिल तिवारी, बीईओ श्रीमति मांडवी बिंदुआ , उत्कृष्ट प्राचार्य ज्ञानप्रकाश भार्गव सहित समस्त संकुल प्राचार्य मौजूद थे। 

  1. एसडीएम रोशन राय ने द्वारा की गई मीटिंग के मुख्य बिंदु निम्नानुसार है
    (1) पंचायत चुनाव की तैयारी के सम्बंध में चर्चा की जिसमे मतदान केंद्र की साफ सफाई, पुताई,रैम्प, विधुत, पानी, दो गेट, एवं पहुंच मार्ग की व्यवस्था होना अनिवार्य है।
    (2) शाला संचालन के सबन्ध में निर्देश दिए जिसमे कोविड का पालन करते हुये साफ सफाई का विशेष ध्यान रखते हुयेशाला समय से खुले और बन्द हो ,सभी शिक्षक nas की तैयारी पर विशेष ध्यान दें।
    (3)cm हेल्पलाइन का तत्काल निराकरण करावें।(4)मैपिंग प्रोफाइल पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया। (5)संकुल प्राचार्या एवं जनशिक्षक आपसी सामांजस स्थापित करके सभी कार्यो में प्रगति लावे।
    (6)इंस्पायर अवॉर्ड योजना एवं नवोदय विद्यालय के फार्म भरना है।
    (7)निशुल्क पाठ्य पुस्तक, गणवेश,एवं मध्यान्ह भोजन की वितरण समीक्षा की।
Some Useful Tools tools